पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय ज्वेलरी एग्जीबिशन का मंगलवार को समापन हो गया. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन बिहार (All India Jewelers and Gold Smith Federation Bihar) की ओर से ज्वेलरी निर्माताओं के लिए ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. 24 से 26 अप्रैल तक चलने वाली तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी में पूरे देश से ज्वेलरी कारोबारी यहां पहुंचे. एग्जीबिशन की सफलता से सर्राफा कारोबारी काफी खुश नजर आए.
पढ़ें- ज्वेलरी एग्जीबिशन में 75 हजार के सोने का मास्क बना आकर्षण का केंद्र
10 किलो गोल्ड की बिक्री:एआईजेजीएफ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि ज्वेलरी प्रदर्शन मे पहुंचे कारोबारी काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिन की ज्वेलरी प्रदर्शनी में 10 किलो सोना की बिक्री हुई है, जो लगभग 55 करोड़ (55 crore business in 2 days in patna) का है. उन्होंने कहा कि अंतिम दिन भी काफी संख्या में सोने चांदी के व्यापारी पहुंच रहे हैं. भीड़ देखकर कम से कम 5 करोड़ के कारोबार की उम्मीद की जा रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदर्शनी में लगभग 60 करोड़ का कारोबार हुआ है.
"इसके पहले भी बिहार में और एग्जीबिशन लगते थे लेकिन उसमें और हमारे एग्जीबिशन में काफी फर्क है. नीतीश कुमार ने जो अपना ड्रीम हॉल बनाया है ये पूर्वांचल का अदभुत कन्वेंशन हॉल है. बाहर से आए सारे व्यापारी खुश हैं. लॉ एंड ऑर्डर को देखकर ज्यादा खुशी हो रही है. कारोबारियों ने बिहार आकर उद्योग स्थापित करने की इच्छा भी जतायी है. दो दिनों के अंदर लगभग साढ़ें 5 करोड़ का व्यापार हुआ है."- अशोक सोनार, प्रदेश अध्यक्ष, एआईजेजीएफ