बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vacancy In HCL: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 54 पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन - एचसीएल में वैकेंसी

सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. एचसीएल में वैकेंसी (Vacancy In HCL) निकली है. ब्लास्टर के 54 पदों के लिए 21 जनवरी तक आवेदन लिए जा रहे हैं. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट जरूरी है.

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में वैकेंसी
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में वैकेंसी

By

Published : Jan 10, 2023, 9:24 AM IST

पटना: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) ने ब्लास्टर के 54 पदों परवैकेंसी(Vacancies for Blaster posts in HCL)निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 तक हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.hindustancopper.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में 182 पदों पर निकली वैकेंसी, 21 जनवरी आवेदन की आखिरी तिथि

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में वैकेंसी:ब्लास्टर के 54 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री हासिल करना जरूरी है. इसके अलावा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और फिजिकल एंड राइटिंग एबिलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹50000 से ₹160000 का वेतन दिया जाएगा.

नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में 182 पदों पर भर्ती:नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने भी टेक्निकल असिस्टेंट और एविएटर-2 के 182 पदों पर वैकेंसी निकाली है. 21 जनवरी तक ऑनलाइन मोड में आवेदन किया जा सकता है. www.ntro.gov.in पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में पीजी की डिग्री अनिवार्य है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है.

सीआरपीएफ में 1458 पदों के लिए आवेदन: उधर, सीआरपीएफ ने भी 1458 पदों के लिए आवेदन मांगा है. इनमें 1315 पद हेट कांस्टेबल के लिए और 143 पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के लिए हैं. उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष तय है. 12वीं पास युवा इसके लिए 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details