पटना:बाढ़ अनुमंडल में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को 162 लोगों का एंटीजन जांच किया गया. जिसमें कोरोना के 34 नए मामले मिले है. वहीं, 80 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें -बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले
बाढ़ के राणा बीघा में स्थित बाढ़ पीएससी में 58 लोगों को टीका लगा. वहीं, 1 का एंटीजन जांच कराया, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव मिला. बेलछी में 10 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. 85 लोगों का एंटीजन जांच हुए. जिसमें 16 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं, आरटीपीसीआर जांच के लिए 22 लोगों का सैंपल भेजा गया.
यह भी पढ़ें -आरा में अपराधियों ने सदर अस्पताल से लूटे ऑक्सीजन सिलेंडर
पंडारक प्रखंड में 108 लोगों को टीकाकरण किया गया. 56 लोगों का एंटीजन जांच हुआ. जिसमें 3 लोग पॉजिटिव पाए गए. जबकि 127 लोगों का आरटीपीसीआर कराने के बाद सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया.