बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में एक दिन में मिले कोरोना के सर्वाधिक 53 पॉजिटिव मरीज - कोविड 19 अपडेट बिहार

बिहार में शुक्रवार को 53 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मुंगेर से सर्वाधिक 31 मामले आए हैं. मधेपुरा और औरंगाबाद में पहली बार पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 25, 2020, 11:47 AM IST

पटनाःकोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को सर्वाधिक 53 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मुंगेर के जमालपुर से 31 संक्रमित मिले हैं. बक्सर से 12, नालंदा से 3 और औरंगाबाद से 2 मरीजों सहित पटना, मसौढ़ी, मधेपुरा, सारण और बांका से एक-एक मामले सामने आए हैं.

नए 53 मामलों में 26 पुरुष और 27 महिलाएं है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 225 के पार पहुंच गया है.

पटना का डाकबंगला का इलाका भी चपेट में
शुक्रवार को पटना जिले से दो संक्रमित मिले हैं. इनमें एक डाकबंगला चौराहे के पास से जबकि दूसरे मामले में मसौढ़ी के लहसुना की एक महिला संक्रमित पाई गई है. दोनों संक्रमित फिलहाल आइजीआइएमएस में इलाजरत हैं.

अकेले मुंगेर से मिले 31 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सर्वाधिक संक्रमित जमालपुर से मिले हैं. शुक्रवार को यहां मिले संक्रमितों की संख्या 31 है. ये सभी मरीज जमात से लौटे नालंदा के व्यक्ति की चेन में के हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जमालपुर से मिले संक्रमितों में 14 पुरुष और 17 महिलाएं हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. ये किसी जिले का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

मधेपुरा और औरंगाबाद में भी खुला खाता
कोरोना से संक्रमित जिलों की सूची में मधेपुरा और औरंगाबाद का नाम भी शामिल हो गया. मधेपुरा के बिहारीगंज से एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. महिला का इलाज आइजीआइएमएस में चल रहा है. मधेपुरा के अलावा औरंगाबाद से भी दो पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक ओबरा और दूसरा धरमपुर का है. दोनों पुरुष हैं. इनका भी इलाज चल रहा है.

नालंदा में दो अलग-अलग जगह से तीन संक्रमित
संजय कुमार ने बताया कि नांलदा में जो तीन संक्रमित मिले हैं. उनमें दो बिहारशरीफ और एक अस्थावां के हैं. उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ की जो दो महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं, वे रिश्ते में मां-बेटी हैं, जबकि अस्थावां वाला पूर्व से संक्रमित डॉक्टर से संक्रमित हुआ है.

बक्सर और बांका से भी मिले संक्रमित
प्रधान सचिव ने बताया कि बक्सर से 12 और बांका के बिशुनपुर से एक मामला सामने आया है. बक्सर में पहले से 8 मरीज थे. शुक्रवार को संक्रमित मिले सभी मरीज उन्हीं से पॉजिटिव हुए हैं. वहीं, बांका के बिशुनपुर से जो संक्रमित मिला है उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है.

संक्रमिताें की आयुः
पटना
पुरुष- 1, आयु 44 वर्ष
महिला- 1, आयु 40 वर्ष

मुंगेर
पुरुष- 14, आयु- 14, 18, 30, 30, 46, 10, 52, 70, 12, 42, 57, 60 और 62 वर्ष
महिलाएं- 17, आयु- 18, 48, 60, 10,10,12, 20, 23, 25, 30, 35, 37, 38, 64, 25, 52 और 55 वर्ष

नालंदा
पुरुष- 1, आयु- 28 वर्ष
महिलाएं- 2, आयु- 38 और 55 वर्ष

बक्सर
पुरुष- 6, आयु- 14 महीना, 44, 50, 57, 67 और 14 वर्ष
महिलाएं- 6, आयु- 6 और 60 वर्ष

औरंगाबाद
पुरुष- 2, आयु- 18 और 21 वर्ष

मधेपुरा
महिला- 1, आयु- 46 वर्ष

बांका
पुरुष- 1, आयु- 36 वर्ष

सारण
पुरुष- 1, आयु- 68 वर्ष

गुरुवार को मिले संक्रमित
खाजपुरा पटना- 8
कैमूर- 8
सासाराम- 6
जमालपुर- 4
सिवान- 1

जिलावार संक्रमितों की संख्या
सिवान- 30, नालंदा- 34, मुंगेर- 62, बेगूसराय- 9, पटना- 26, गया- 5, बक्सर- 20, गोपालगंज- 3, नवादा- 3, सारण- 2, लखीसराय- 1, भागलपुर- 5, वैशाली- 1, भोजपुर- 1, रोहतास- 7 और पूर्वी चंपारण- 1, बांका- 2, कैमूर- 8, मधेपुरा- 1, औरंगाबाद- 2
कुल संख्या 223

ABOUT THE AUTHOR

...view details