पटनाःबिहार में रेलवे विस्तार के लिए पूर्व मध्य रेलवे को केंद्रीय बजट से 5,150 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. यह राशि 2009-14 के मध्य प्रतिवर्ष आवंटित राशि की तुलना में 355% अधिक है. जारी बजट में नई रेल लाइन, परिवर्तन, दोहरीकरण का काम किया जाएगा.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा 2021-22 के बजट में बलिया से आरा तक नई बड़ी रेल लाइन का सर्वे कार्य स्वीकृत किया गया है.
किन-किन योजनाओं के कितने पैसे आवंटित
- 56,650 करोड़ रुपए की लागत से 2,962 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन की 35 परियोजनाएं.
- 5,422 करोड़ रुपए की लागत से 1,018 किलोमीटर लंबी अमान परिवर्तन की 5 परियोजनाएं
- 15 ,808 करोड़ रुपए की लागत से 1,287 किलोमीटर लंबी दोहरीकरण की 17 परियोजनाएं
बिहार राज्य के लिए अवसंरचना और सुरक्षा से जुड़े कार्यों के लिए औसत बजट आवंटन 2009- 14 के 1,132 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ कर 2014-19 के दौरान 3,061 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष रहा, इस प्रकार 2009-14 की तुलना में 2014 19 के मध्य औसत बजट आवंटन 170% से अधिक है, 21 -22 के बजट में बलिया से आरा(65km) नई बड़ी रेल लाइन के लिए सर्वे कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है.
आधुनिकीकरण पर जोर
इसके साथ पूर्व मध्य रेल के विकास, विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 21 -22 में पर्याप्त धनराशि का आवंटन किया गया, ताकि नई रेल लाइन अमान परिवर्तन विद्युतीकरण सहित सभी परियोजना तथा यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों में गति लाई जा सके. इस बजट में पूर्व मध्य रेल के कैपिटल एक्सपीडिचर बजटीय सहयोग आदि के रूप में कुल 4.844 करेड़ रुपए का आवंटन किया गया है.