बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज 34 ट्रेन से 51,000 प्रवासी पहुंचेंगे बिहार, किया जाएगा क्वारंटीन - बिहार सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित कर बिहार आने वाले इच्छुक प्रवासियों को लाने की व्यवस्था में तेज कर दी है. आज 34 ट्रेन के माध्यम से 51 हजार प्रवासी बिहार पहुंचेंगे.

इमेज
इमेज

By

Published : May 14, 2020, 10:46 AM IST

पटना: केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद प्रवासियों का बिहार आगमन लगातार जारी है. इस बीच गुरुवार को 34 ट्रेनें बिहार आएंगी. जिसमें सवार होकर 51 हजार से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. सबसे अधिक ट्रेनें महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब से बिहार आएगी. सभी प्रवासियों को ब्लॉक क्वॉरेंटीन सेंटर पर आवासित किया जाएगा. आने वाले दिनों में 267 ट्रेन से 4,27,000 से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. बसों से भी बड़ी संख्या में प्रवासियों को लाने की तैयारी हो रही है.

4163 ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर कर रहे काम
जानकारी के मुताबिक 4163 ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर में 1,80,000 से अधिक प्रवासी रह रहे हैं. आज भी 34 ट्रेन से 51 हजार से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचेंगे.

आज पहुंचने वाली प्रवासी ट्रेनों की लिस्ट :

  • चंडीगढ़ से 01
  • दिल्ली से 03
  • गुजरात से 05
  • हरियाणा से 03
  • केरल से 01
  • कर्नाटक से 02
    ट्रेन की लिस्ट
  • महाराष्ट्र से 05
  • पंजाब से 04
  • राजस्थान से 02
  • तमिलनाडु से 03
  • तेलंगाना से 01
  • उत्तर प्रदेश से 02
  • बिहार के अंदर 02

आज आने वाली ट्रेनें बिहार के निम्नलिखित स्टेशनों पर पहुंचेगी :

  • चंडीगढ़ से पूर्णिया
  • दिल्ली से बरौनी, भागलपुर और दरभंगा
  • गुजरात से गया, बांका, कटिहार, पूर्णिया और सिवान
  • हरियाणा से अररिया, दानापुर और मधुबनी
  • कर्नाटक से दानापुर और मोतिहारी
  • केरल से बेतिया
    ट्रेन की लिस्ट
  • महाराष्ट्र से बरौनी, दरभंगा, मधुबनी और भागलपुर के लिए 2 ट्रेन
  • पंजाब से बेतिया, सहरसा, मुजफ्फरपुर और गया
  • राजस्थान से किशनगंज और पूर्णिया
  • तमिलनाडु से पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर
  • तेलंगाना से सीतामढ़ी
  • उत्तर प्रदेश से कटिहार और मुजफ्फरपुर
  • बिहार में कैमूर के कर्मनाशा से दानापुर बरौनी होते हुए कटिहार तक चलेगी 2 ट्रेन

बता दें कि आने वाले प्रवासियों को देखते हुए क्वॉरेंटीन सेंटर की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. पहले से पंचायत और ब्लॉक क्वॉरेंटीन सेंटर काम कर रहे हैं. अनुमंडल स्तर पर भी क्वॉरेंटीन सेंटर बनाने की तैयारी हो रही है.

ट्रेन के साथ बस से भी प्रवासियों को लाने की तैयारी
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने कई राज्यों से समन्वय स्थापित कर 1 सप्ताह के अंदर इच्छुक सभी प्रवासियों को बिहार लाने की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है. आज के बाद 267 ट्रेन का शेड्यूलिंग और हो चुका है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के साथ आसपास के राज्यों से बस से भी प्रवासियों को लाने की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन, आ रहे प्रवासियों में बड़ी संख्या में संक्रमित भी मिल रहे हैं और सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details