बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 51 हजार बाढ़ प्रभावित फर्जी, लिस्ट से किए गए बाहर - बाढ़ प्रभावित परिवार की सूची

राजधानी पटना में 2019 में पटना बाढ़ प्रभावित की सूची में शामिल 51 हजार परिवार फर्जी मिले हैं. जिन्हें सूची से बाहर कर दिया गया है. वहीं, विभाग के निर्देश पर पोर्टल पर अपलोड होने वाले सभी नए परिवार के नाम में उनका आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल भी टैग कर दिया गया है.

जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह
जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह

By

Published : Jun 29, 2021, 7:30 PM IST

पटना: 2019 में पटना के बाढ़ प्रभावित की सूची(List of Flood Affected) में शामिल 51 हजार परिवार फर्जी पाए गए हैं. पटना प्रशासन (Patna Administration ) ने इन फर्जी परिवारों को सूची से फिलहाल बाहर कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक, 2019 में संपूर्ति पोर्टल (Supply Portal) पर कुल डेढ़ लाख परिवारों की सूची अपलोड की गई थी. साल 2019 में 1 लाख 2 हजार परिवारों को छह-छह हजार रुपये की मुआवजा राशि भी प्रदान दी गई थी. वैसे परिवार को सूची से बाहर कर दिया गया है. जिन परिवार के आधार कार्ड पर अभी तक जिला प्रशासन को नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें:पटना: पुनपुन पुलिया पर चढ़ा बाढ़ का पानी, कई गांव प्रभावित

आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल हुए टैग
हालांकि, इस संपूर्ति पोर्टल पर कुछ ऐसे नए परिवारों को भी शामिल किया गया है जो सूची में नहीं थे. विभाग के निर्देश पर पोर्टल पर अपलोड होने वाले सभी परिवार के नाम में उनका आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल भी टैग कर दिया गया है.

सूची को अपलोड करने की कार्रवाई जारी
वहीं, इस पूरे मामले पर पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि जिले में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लाभुकों के आधार कार्ड को टैगिंग कर सूची को अपलोड करने की कार्रवाई जारी है. इसका उद्देश्य सभी लाभुकों को बाढ़ राहत राशि समय उपलब्ध करवाना है. फिलहाल पटना के 20 प्रखंडों के कुल 99,607 लाभुकों की डाटा अभी तक अपलोड की गई है.

यह भी पढ़ें:बिहार में बाढ़: 74 लाख से ज्यादा की आबादी बेहाल, देखें कैसे हैं सरकार के इंतजाम

संपूर्ति पोर्टल की हुई जांच
उन्होंने कहा कि संपूर्ति पोर्टल से हटाए जाने वाले नामों की जांच की गई है और जांच के दौरान पाया गया कि कई लोगों के नाम और आधार में कई गड़बड़ियां है. इस सूची में शामिल कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई है और इसके तहत 51 हजार लोगों का नाम को इस सूची से फिलहाल हटाया गया है. सूची से हटाए जाने वाले परिवारों को पिछले साल भी अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया था.

प्रखंडवार बाढ़ प्रभावित परिवार की सूची

  • पटना सदर -10,946
  • अथमलगोला-5,589
  • बख्तियारपुर-5,584
  • बेलछी -20
  • बाढ़-562
  • दानापुर-3,052
  • फतुहा-23,913
  • दनियावां-161
  • धनरुआ-13,611
  • संपतचक-885
  • पुनपुन-14,619
  • फुलवारी शरीफ-546
  • पालीगंज - 1,164
  • नौबतपुर-2,795
  • मोकामा-1,596
  • मनेर-9,656
  • मसौढ़ी-136
  • घोसवरी-15
  • खुसरूपुर-4,636

ABOUT THE AUTHOR

...view details