पटना:बीपीएससी (BPSC) के रिजल्ट में हज भवन में चलने वाले अल्पसंख्यकों के लिए कोचिंग क्लासेस से 51 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सभी को बधाई देने हज भवन पहुंचे. इस मौके पर मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा अल्पसंख्यक समाज के लिए सोचते हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Death Toll: संशोधित आंकड़ों पर भड़का विपक्ष, कहा- 'हेराफेरी कर जनता को ठग रही नीतीश सरकार'
'अल्पसंख्यक विभाग का बढ़ा बजट'
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के लिए यह एक बड़ा मैसेज है, जिन्होंने पहले की सरकार को भी देखा और नीतीश कुमार के कामकाज को भी देख रहे हैं. पहले की सरकार में केवल तीन करोड़ 53 लाख का बजट हुआ करता था, लेकिन अब अल्पसंख्यक विभाग का 562 करोड़ से अधिक का बजट है.
मंत्री जमा खान ने छात्रों को दी बधाई ''पटना के हज भवन में अल्पसंख्यकों के लिए कोचिंग क्लास चलते हैं और इस कोचिंग क्लासेस से 51 छात्र-छात्राओं ने बीपीएससी में झंडा गाड़ा है. यह बड़ी उपलब्धि है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. हमेशा अल्पसंख्यक समाज के लिये सोचते हैं.''-जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री छात्रों-छात्राओं को दी बधाई
इस मौके पर बीपीएससी में सफल छात्र छात्राओं ने हज भवन की व्यवस्था की तारीफ की. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि समाज में जो कुरीतियां हैं उसे दूर करेंगे.
ये भी पढ़ें-Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में आतंकी कनेक्शन नहीं, IED नहीं देशी बम से हुआ धमाका- SP
बता दें कि हज भवन में चल रहे निशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम से अब तक 97 छात्र-छात्राओं ने पुलिस उपाधीक्षक डिप्टी कलेक्टर और अन्य पदों पर सफलता पाई और अपनी बहुमूल्य सेवा दे रहे हैं. सफल उम्मीदवारों में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी हैं. हज भवन में कोचिंग क्लासेज की शुरुआत 2010 से हुई थी. 2015 से निशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है. नीतीश सरकार के प्रयास का नतीजा है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को बीपीएससी में सफलता मिली है.