पटना: बिहार की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिये 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिये कुल 51 प्रत्याशी चुनाव दंगल में हैं. नाथनगर, दरौंदा, सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज और बेलहर की विधानसभा सीटें हैं जबकि समस्तीपुर की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. इन चुनावों के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे.
सीट वार बात करें तो नाथनगर विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि दरौंदा से 11 कैंडिडेट अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सिमरी बख्तियारपुर से 6, किशनगंज से 8 और बेलहर विधानसभा सीट से 4 प्रत्याशी उपचुनाव लड़ रहे हैं. वहीं समस्तीपुर लोकसभा सीट से 8 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं.
- बिहार उपचुनाव में कुल प्रत्याशी- 51
- समस्तीपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशियों की संख्या- 8
- नाथनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की संख्या- 14
- दरौंदा विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की संख्या- 11
- सिमरी बख्तियारपुर सीट से प्रत्याशियों की संख्या- 6
- किशनगंज सीट से प्रत्याशियों की संख्या- 8
- बेलहर से प्रत्याशियों की संख्या- 4