बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: ब्लेड मार गैंग का आतंक, बैग से 50 हजार उड़ाए, FIR दर्ज - Blade mar gang

मसौढ़ी में एक शख्स को पता भी नहीं चला कि उसके बैग से पचास हजार रुपये कब और किसने उड़ा लिए. खरीदारी के बाद जब वो बैग से पैसे निकालने लगे तो पैसा था ही नहीं. दरअसल ब्लेड माकर बदमाशों ने पैसे गायब कर दिए थे.

मसौढ़ी पुलिस
मसौढ़ी पुलिस

By

Published : Feb 13, 2021, 4:46 PM IST

पटना:मसौढ़ी थाना क्षेत्र में ब्लेड मार गैंग का आतंक बढ़ गया है. इस कड़ी में उच्चकों ने बिजेंद्र यादव के बैग से 50 हजार रुपये उड़ा ले गए. पीड़ित को इसकी जानकारी तब हुई जब वह खरीदारी करने मार्केट गए और पैसे निकालने के लिए बैग में हाथ डाला. खबर होते ही बिजेंद्र यादव ने इसकी जानकारी तुरंत मसौढ़ी पुलिस को दी.

पढ़ें:पटना: जुआ खेलने के दौरान सब्जी विक्रेता को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

पीड़ित बिजेंद्र यादव ने बताया कि वे एसबीआई बैंक से पैसे निकाल कर पास के ही विजय मार्केट में कपड़ा खरीदारी करने गए थे. इसी बीच उसके पीछे लगे उचक्कों ने ब्लेड मारकर झोले से सारा पैसा गायब कर लिया.

पढ़ें:पटना: 3 दिनों से लापता युवक का गोरगांवा नहर से शव बरामद, मचा हड़ंकप

मसौढ़ी के थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि उन्हें पैसे गायब होने की लिखित शिकायत मिली है. एसबीआई से पैसे निकाल कर जाते वक्त इस तरह की कई वारदात हो चुकी है. इसीलिए इस बार पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा सभी बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details