बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दिनदहाड़े सेवानिवृत सैनिक से 50 हजार की लूट - सेवनिर्वित सैनिक से लूट

पालीगंज में बाइक सवार दो अपराधी सेवानिवृत सैनिक से 50 हजार लूटकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की खोज में जुट गई है.

robbed from retired soldier
robbed from retired soldier

By

Published : Feb 6, 2021, 8:12 AM IST

पटना:राजधानी में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी बेलगाम होकर दिन प्रतिदिन किसी न किसी घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं. ताजा घटना बीते दिनों पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल मख्यालय नगर बाजार की है. यहां रानी तालाब किंजर एसएच-69 मार्ग पर निरखपुर गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने साइकिल सवार सेवानिवृत सैनिक से 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

सैनिक से 50 हजार की लूट
बता दें कि पीड़ित सेवानिवृत सैनिक राजेश्वर प्रसाद एसबीआई शाखा पालीगंज से 75 हजार नगद रुपये निकाल कर साइकिल से घर मसौढ़ी कला लौट रहे थे. वहीं, निरखपुर सीमेंट दुकान का बकाया 25 हजार रुपया देने के लिये गये. इसी क्रम में पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधी साइकिल से झोला लेकर फरार हो गए. पीड़ित राजेश्वर प्रसाद घटना के बाद पालीगंज थाना पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी थानाध्यक्ष को दी.

सेवनिर्वित सैनिक से 50 हजार की लूट

यह भी पढ़ें -फाइनेंसकर्मी को निशाना बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जो भी अपराधी घटना में संलिप्त होंगे, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details