पटना:राजधानी में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी बेलगाम होकर दिन प्रतिदिन किसी न किसी घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं. ताजा घटना बीते दिनों पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल मख्यालय नगर बाजार की है. यहां रानी तालाब किंजर एसएच-69 मार्ग पर निरखपुर गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने साइकिल सवार सेवानिवृत सैनिक से 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
सैनिक से 50 हजार की लूट
बता दें कि पीड़ित सेवानिवृत सैनिक राजेश्वर प्रसाद एसबीआई शाखा पालीगंज से 75 हजार नगद रुपये निकाल कर साइकिल से घर मसौढ़ी कला लौट रहे थे. वहीं, निरखपुर सीमेंट दुकान का बकाया 25 हजार रुपया देने के लिये गये. इसी क्रम में पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधी साइकिल से झोला लेकर फरार हो गए. पीड़ित राजेश्वर प्रसाद घटना के बाद पालीगंज थाना पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी थानाध्यक्ष को दी.