बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गौनपुरा गांव में पागल कुत्तों का आतंक, 50 भेड़ों को मार डाला

पटना जिले के गौनपुरा गांव में पागल कुत्तों का आतंक देखने को मिला. पागल कुत्तों ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया, जिससे 50 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि कई भेड़ें घायल हो गई. घटना के बाद सांसद राम कृपाल यादव ने भेड़ पालकों से मुलाकात की.

पटना
पटना

By

Published : May 29, 2021, 7:38 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ के गौनपुरा गांव में पागल कुत्तों के झुंड ने शुक्रवार की देर रात बाड़े में बंद भेड़ों के झुंड पर हमला बोल दिया. इस हमले में कुत्तों ने 50 से अधिक भेड़ों को काट लिया, जिसके कारण दर्जनों भेड़ों की मौत हो गई. शोर सुनकर बाहर आए भेड़ों के मालिक और गांव वालों ने कुत्तों को खदेड़ दिया.

ये भी पढ़ें-OMG : डॉक्टरों ने 14 साल की किशोरी के पेट से निकाला 9 किलो वजन का ट्यूमर

''बीती रात करीब 12 बजे जंगली कुत्तों के झुंड ने उनकी भेड़ों पर हमला कर दिया था, जिससे कई भेड़ों की मौत हो गईं और कई भेड़ें घायल हो गईं''-सुकू भगत, भेड़ों के मालिक

कुत्तों ने भेड़ों को मार डाला

कुत्तों ने भेड़ों को मार डाला
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित भेड़ पालकों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने भी उचित मुआवजे की मांग की. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मौके पर पहुंचे राम कृपाल यादव

''ये गरीब लोग है. भेड़ पालन इनका खानदानी पेशा है. इन लोगों को भारी नुकसान हुआ है. इन लोगों का मुख्य पेशा भेड़ पालन ही है. पीड़ित भेड़ पालकों को सरकार द्वारा प्रदत्त मुआवजे की राशि अविलम्ब दी जाए.''-राम कृपाल यादव, सांसद

ये भी पढ़ें-पटना: अथमलगोला पुलिस के हथकड़ी पहनाते ही आया मिर्गी का दौरा, घंटों चला ड्रामा

भेड़ पालकों ने की मुआवजे की मांग
भेड़ पालकों ने बताया कि एक भेड़ की कीमत 7-8 हजार होती है. करीब 3 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सांसद ने घटनास्थल से अनुमंडलाधिकारी पटना सदर और अंचलाधिकारी फुलवारी शरीफ से बात कर सरकार द्वारा प्रदत्त मुआवजे की राशि अविलंब देने को कहा. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने भी घटना स्थल का दौरा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details