पटना: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का प्रभाव शिक्षा व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है. कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है.कोरोना संक्रमण ने ऑनलाइन पढ़ाई पर असर पड़ा है. राजधानी पटना के मगध महिला कॉलेज में काफी संख्या में शिक्षक और कॉलेज के स्टॉफ कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. कई शिक्षकों की स्थिति गंभीर है. जिससे उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा हैं.
अब ऑनलाइन पढ़ाई पर भी ग्रहण
शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने से कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई पर भी अब ऑनलाइन पढ़ाई पर भी ग्रहण लग गया है. कई विषयों में क्लासेज बंद हो गयी हैं. कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. शशि शर्मा की मानें तो कॉलेज के 50% शिक्षक और स्टॉफ कोरोना संक्रमित हैं. इनमें फिजिक्स, साइकोलॉजी, होम साइंस और कई विभाग के शिक्षक शामिल हैं.