पटना: राजधानी में पटनाउत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित रसीदाचक में छापेमारी (Excise department raided in Patna) कर लगभग पचास लाख रुपये की प्रतिबंधित कप सिरफ और दवा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी से पहले की तस्कर मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें : Crime News: दानापुर में चोरों ने मंदिर के दान-पेटी तोड़कर उड़ाए 50 हजार, जांच में जुटी पुलिस
दवा गोदाम से मिला कफ सिरप:राजधानी पटना में बढ़ रहा है नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है. प्रतिवंधित दवा रहने के बाबजूद खुले रूप में बिक और बन रहा है. पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्तिथ रसीदाचक में प्रतिबंधित नशीला कप सिरफ तथा दवा जब्त गया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी स्वपत्नील ने बताया कि छोटी पहाड़ी स्तिथ रासीदाचक में नशीला प्रतिबंधित दवा का गोदाम है. पुलिस द्वारा जब्त किए गये प्रतिबंधित कप सिरफ और दवा की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपया आंकी जा रही है.