कदमकुआं से 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद पटना:बिहार में शराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद राजधानी पटना में शराब की खेप लगातार पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामले के अनुसार कदमकुआं थाना क्षेत्र के मकान के खाली कमरे से पांच लाख रूपये के विदेशी शराब बरामद की गई है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया गया. यहां विदेशी शराब की खेप बरामदगी में छापेमारी का नेतृत्व खुद डीएसपी अशोक कुमार सिंह कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-पटना गांधी मैदान से दो अफीम कारोबारी गिरफ्तार, करीब 2 किलो अफीम बरामद
कदमकुआं से शराब बरामद: यह मामला कदमकुआं कचरी गली वाले इलाका का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के साथ छापेमारी किया. जहां पुलिस ने सर्च ऑपरेशन करते हुए खाली कमरे से विदेशी शराब के कई कार्टन को बरामद किया है. वहां से पुलिस ने उस मकान से दो लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि उस मकान में कई किराएदार भी रहते हैं.
एक से दूसरे जगह पर भेजा जाता शराब:डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना गुप्त तरीके से प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही हमलोगों ने टीम गठित किया और छापेमारी के लिए निकल पड़े. वहां पहुंचकर मौके पर से 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही दो युवकों को भी वहां से गिरफ्तार किया है. उन्होंने आगे बताया कि यहां लाकर कमरे में रखे गए शराब को जल्द ही किसी डिलिवरी ब्वॉय के माध्यम से दूसरे जगह ट्रांसफर करना था. दोनों युवकों ने बताया कि शराब किसका है और कहां से आया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं डीएसपी ने बताया कि शराब डिलिवरी करने से लेकर मंगवाने वाले तक जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने आगे कहा कि इस मामले में मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जाएगी. जो भी व्यक्ति इस मामले में शामिल पाया जाएगा. उसके खिलाफ शराब भंडारण मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें -शराबबंदी पर बोले मांझी- 'मेरे माता-पिता शराब पीते थे, घर में दारू बेची जाती थी लेकिन मैने छुई तक नहीं'