पटनाःकोरोना बीमारी को लेकर महाराष्ट्र से भारी संख्या में लोग प्रदेश लौट रहे है. वे लोग ट्रेन से दानापुर स्टेशन पर उतरेंगे. दानापुर स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.
पटनाः महाराष्ट्र से बिहार आने वालों के लिए दानापुर स्टेशन पर की गई है 50 बसों की व्यवस्था - pm narendra modi
महाराष्ट्र से भारी संख्या में लोग प्रदेश लौट रहे है. दानापुर स्टेशन पर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. फिर बसों से उन्हें उसके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.
50 बसें उपलब्ध
इसके लिए गांधी मैदान बस डिपो से 50 से अधिक बसें दानापुर स्टेशन भेजी गई है. आज जनता कर्फ्यू को लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. वाहनों का परिचलान लगभग ठप है. ऐसे में मुंबई से आने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए सरकार यह पहल कर रही है.
रविवार को जनता कर्फ्यू
बता दें कि पिछले दिन पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की थी. उन्होंने लोगों से कहा था कि बहुत जरूरी ना हो तो घरों ने ना निकलें. जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे जारी रहेगा.