बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा रेलखंड से 5 शातिर चोर गिरफ्तार, रेल यात्रियों के सामान करते थे गायब

आरपीएफ और जीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मोकामा रेलखंड से पांच चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से यात्रियों के 26 चार्जर, 20 मोबाइल और कुछ स्वर्ण आभूषण भी बरामद हुए है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

चोर गिरफ्तार
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 1:45 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 6:26 AM IST

पटना:आरपीएफ और जीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मोकामा रेलखंड से पांच शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. यह चलते ट्रेन की बोगी में सोए यात्रियों के सामानों को गायब करते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 26 चार्जर, 20 मोबाइल और कुछ स्वर्ण आभूषण भी बरामद किए गए हैं.

एसपी जगरनाथ रेड्डी

इनका मुख्य पेशा यात्रियों का सामान गायब करना
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी जगरनाथ रेड्डी ने बताया कि यह पूरा गिरोह रेल में सफर कर रहे यात्रियों के सामानों को गायब करने का काम करते थे. गिरोह फतुहा और उसके आसपास के का रहने वाला बताया गया है. रेलवे सफर करने वाले यात्रियों के सामानों को झपट्टा मारकर या चुराकर लेकर भागना ही इनका मुख्य पेशा है. फिलहाल, इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:सिवान: तोड़ने के दौरान धंसा पुल, मलबे में दबी JCB

चोरों ने किया जुर्म स्वीकार
रेल के एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के पांचों सदस्य पहले भी रेल में सफर कर रहे कई यात्रियों को अपना निशाना बना चुके हैं. गिरफ्तार इन पांचों अपराधियों में अपने सारे जुर्म को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल, इन्हें जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details