बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ATM मशीन तोड़कर 5 हजार रुपये लूट ले गए बदमाश - ATM machine

रविवार रात चोरों ने एटीएम तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, सोमवार को बैंक कर्मचारी जब बैंक आए तो ग्राहकों ने एटीएम से पैसा नहीं निकलने का शिकायत की. जिसके बाद सहायक प्रबंधक ने विभागीय एटीएम इंजीनियर को मशीन में खराबी की जानकारी दी.

एटीएम मशीन तोड़कर 5 हजार रुपये की लूट
एटीएम मशीन तोड़कर 5 हजार रुपये की लूट

By

Published : Feb 17, 2020, 10:52 PM IST

पटना: रविवार को दुल्हिन बाजार के पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्थित एटीएम को तोड़कर अज्ञात चोर लगभग 5 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. चोरों ने एटीएम मशीन का शटर को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. वहीं, सोमवार को पैसा निकालने आए शाखा ग्राहकों ने एटीएम से पैसा न निकलने की शिकायत की. तब जाकर मामला साफ हुआ.

टेक्निशियन ने किया खुलासा
सोमवार को बैंक कर्मचारी जब बैंक आए तो ग्राहकों ने एटीएम से पैसा नहीं निकलने का शिकायत किया. जिसके बाद सहायक प्रबंधक ने विभागीय एटीएम इंजीनियर को मशीन में खराबी का जानकारी दी. सूचना मिलने पर टेक्नीशियन ने एटीएम मशीन की जांच की. टूटे हुए एटीएम मशीन को देखकर उन्होंने चोरी की जानकारी बैंक कर्मचारियों को दी.

पेश है रिपोर्ट

अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
दुल्हिन बाजार पीएनबी शाखा के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया की चोर एटीएम मशीन तोड़कर लगभग पांच हजार रुपया निकालने में कामयाब हुए हैं. अभी पैसों का मिलान किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दुल्हिन बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details