पटना: पटना एयरपोर्ट पर काम करने वाले 5 सफाइकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एयरपोर्ट पर काम करने वालों लोगों में हड़कंप मच गया है. लेकिन अभी तक एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस मामले को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है, जो कर्मी लॉकडाउन के दौरान एयरपोर्ट पर ड्यूटी करने के लिए आते थे, क्या उनकी जांच की जाएगी? इसको लेकर अभी भी फैसला नहीं लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज का जांच करवाया है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार किसी भी सफाई कर्मी से एयरपोर्ट कर्मी, सीआईएसएफ कर्मी और अधिकारी संपर्क में नहीं दिख रहे हैं. लेकिन इस संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. एयरपोर्ट पर आने जाने वाले कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. लेकिन एयरपोर्ट पर जो लोग उस समय मौजूद थे, जिस समय सफाई कर्मी बाथरूम का सफाई करते थे. उन तक संक्रमण क्या फैला है? इसको लेकर संशय है.
पटना एयरपोर्ट तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण, 5 सफाईकर्मी पाए गए पॉजिटिव - nitish kumar
सफाई एजेंसी को लेकर पटना के जिलाधिकारी ने सवाल भी उठाया है. एयरपोर्ट प्रबंधन को जवाब तलब किया है कि आखिर किस परिस्थिति में एयरपोर्ट पर काम करने वाले सफाईकर्मी बिना मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर के काम कर रहे थे?
DM ने एयरपोर्ट प्रबंधन से किया जवाब तलब
वहीं, पटना एयरपोर्ट पर अब पिछले 4 दिनों से सफाई बन्द है. सफाई एजेंसी को लेकर पटना के जिलाधिकारी ने सवाल भी उठाया है. एयरपोर्ट प्रबंधन को जवाब तलब किया है कि आखिर किस परिस्थिति में एयरपोर्ट पर काम करनेवाले सफाईकर्मी बिना मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर के काम कर रहे थे? इसका भी जवाब अभी तक प्रबंधन ने नहीं दिया है. बता दें कि खाजपुरा बेली रोड की महिला जो सबसे पहले संक्रमित मिली थी. वो क्या एयरपोर्ट चेन से जुड़ी है? इस चेन को लेकर अभी जांच की जा रही है. उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.