पटना(बाढ़):जिले के बेलछी प्रखंड में इंस्पायर अवार्ड के लिए 5 विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया गया है. इंस्पायर अवार्ड एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसके तहत विज्ञान में बेहतरीन प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कर्ती किया जाता है. इसके साथ ही विज्ञान संबंधी रोजगार चुनने के लिए आवश्यक अवसरों के साथ उन्हें विज्ञान संबंधी रोजगार परक शोध कार्यों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है.
इन-इन छात्र-छात्राओं को मिला अवार्ड
बता दें कि इंस्पायर अवार्ड के लिए बेलछी प्रखंड के चुने गए छात्रों में उच्च माध्यमिक विद्यालय आंदोली दरवेश पूरा की छात्रा गौरी कुमारी, महंत राम नारायण, पुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय सक्सोहरा के छात्र सुमित कुमार सोहेल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर की छात्रा शांभवी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन चक के छात्र आकाश कुमार का शामिल हैं. सभी विजेता विद्यार्थियों को 10,000 रुपये भारत सरकार से इनोवेशन के लिए दिए जाएंगे.