बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना स्थित BMP 14 के 5 जवान कोरोना संक्रमित, DGP ने ब्रिटेन के PM का दिया उदाहरण - पटना स्थित बएमपी 14

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि जब ब्रिटेन के पीएम को कोरोना हो सकता है तो यह संक्रमण किसी को भी हो सकता है. संक्रमण जात या पद देखकर नहीं होता है. फिलहाल पूरे बैरक को सील कर दिया गया है. दूसरे जवानों की जांच और बैरक सेनीटाइजर काम शुरू हो गया है.

BMP 14 के 5 जवान कोरोना संक्रमित
BMP 14 के 5 जवान कोरोना संक्रमित

By

Published : May 9, 2020, 1:54 PM IST

पटना: बिहार में करोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 580 पहुंच गई है. राजधानी पटना में बीएमपी के 5 जवान करोना संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के अनुसार सभी जवानों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

'बीएमपी कैंप को किया जा रहा सैनिटाइज'
पटना स्थित बएमपी 14 के बैरक में रहने वाले 5 बीएमपी जवान करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 31 मार्च को रिटायर हुए 60 वर्षीय व्यक्ति जिनको करोना पॉजिटिव आया था. बताया जा रहा है संक्रमीत रिटायर जवान के संपर्क में आने के वजह से बीएमपी 14 के बैरक में रहने वाले 5 जवान करोना पॉजिटिव हो गए. इसको लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूरे बीएमपी कैंप को सेनेटाइज किया जा रहा है. सभी जवानों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार देर शाम आदेश जारी किया गया था. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने अपडेट जारी करते हुए बताया था कि 30, 36, 50, 52 और 57 साल के 5 जवानों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव मिली है. फिलहाल कैंप के अंदर आने और जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

ब्रिटेन के पीएम भी हुए थे कोरोना संक्रमित- डीजीपी
इस मामले पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि जब ब्रिटेन के पीएम को कोरोना हो सकता है तो यह संक्रमण किसी को भी हो सकता है. संक्रमण जात या पद देखकर नहीं होता है. फिलहाल पूरे बैरक को सील कर दिया गया है. दूसरे जवानों की जांच और बैरक सेनीटाइजर काम शुरू हो गया है. पुलिस अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रही है. जब सब लोग घर पर इस महामारी के समय में आराम कर रहे हैं, तो इस बीच पुलिस कर्मी हर मोर्चे पर तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details