बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार ले जाया जा रहा 9 क्विंटल डोडा बरामद, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे समेत 5 गिरफ्तार - patna

चतरा पुलिस को नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 9 क्विंटल डोडा के साथ तस्करी के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इन आरोपियों में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष का बेटा भी शामिल है.

बिहार
बिहार

By

Published : Aug 22, 2020, 8:08 PM IST

चतरा/पटना:जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय नशीले पदार्थ के तस्करों के खिलाफ चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना पुलिस ने लमटा जंगल से 9 क्विंटल डोडा के साथ तस्करी के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक रोहित कुमार उर्फ लालू पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष का बेटा बताया जा रहा है.

थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लमटा के रास्ते दो पिकअप वाहन पर भारी मात्रा में डोडा लादकर तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने लमटा और उसके आस-पास के इलाकों में बैरिकेडिंग करते हुए वाहनों की जांच शुरू की.

तस्करों में हड़कंप
जांच के क्रम में चतरा की ओर से आ रहे दो पिकअप वैन से करीब 9 क्विंटल डोडा जब्त किया गया. साथ ही मौके से डोडा लदे गाड़ी को जब्त कर, साथ आ रही कार और एक बाइक को भी बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details