बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू कार्यालय में मिले 5 और कोरोना पॉजिटिव, पूरी तरह से बंद हुआ दफ्तर - जदयू कार्यालय बंद

बिहार के सत्ताधारी दल जदयू कार्यालय में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं. एक बार फिर ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव जांच के बाद 5 लोग संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद कार्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

जदयू कार्यालय बंद
जदयू कार्यालय बंद

By

Published : Jan 6, 2022, 5:10 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona In Bihar) काफी तेजी से बढ़ रहा है. पटना जदयू कार्यालय में पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना जांच के बाद कार्यालय में 5 और लोग पॉजिटिव (5 More Corona Positive In JDU Office Patna) मिले हैं. इससे पहले आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से ही ऑफिस को बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-CM नीतीश के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट, 6 फरियादियों के साथ कुल 14 लोग मिले संक्रमित

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश कुमार के नजदीकी और एमएलसी संजय गांधी पहले ही पॉजिटिव हो चुके हैं. पार्टी के कार्यालय के कई पदाधिकारी भी पॉजिटिव हैं. कई गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव है और आज भी जांच में कई पॉजिटिव मिले हैं. जदयू कार्यालय को लगातार सैनिटाइज भी किया जा रहा है और बाहर से किसी की एंट्री भी नहीं हो रही है.

वहीं, बीते सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी लगभग एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद मुख्यमंत्री आवास में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले दोनों उप मुख्यमंत्री और कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जांच की गई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. तीसरी लहर में हर दिन आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर और आम लोगों के साथ वीआईपी इलाकों में भी कोरोना पांव पसार चुका है. ऐसे में सैनिटाइजेशन का काम भी तेज किया गया है. मुख्यमंत्री आवास और दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों के आवास पर भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details