बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 6 बाइक के साथ 5 गिरफ्तार - पटना में बाइक चोरी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

पटना पुलिस ने चोरी की 6 बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना राहुल मौर्या लोक परिसर से बाइक चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है.

5 members of bike theft gang arrested with 6 bike in Patna
5 members of bike theft gang arrested with 6 bike in Patna

By

Published : Jan 18, 2021, 5:43 PM IST

पटना:राजधानी में यूट्यूब के जरिए बाइक चोरी का गुर सीखने वाले 5 बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई है. ये सभी बाइक चोर कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं.

बरामद बाइक

इस बाइक चोर गिरोह का मास्टमाइंड 21 वर्षीय राहुल कुमार है. वो जहानाबाद जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए और अपने गिरोह को संचालित करने के लिए राहुल हज भवन के पीछे स्थित स्लम बस्ती में रहता था. राहुल महंगी-महंगी बाइक की चोरी करता था.

पेश है रिपोर्ट

पटना के अलग-अलग इलाकों से चोरी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ये पांचों शातिर पटना के विभिन्न इलाकों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. इस गिरोह की नजर केवल महंगी बाइकों पर रहती थी. बाइक चोरी करने के बाद बाइक पर ये सभी पुलिस का सिंबल लगा दिया करता था. जिससे इन पर कोई शक नहीं करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details