पटना: राजधानी के मसौढ़ी में अपराधियों ने दिया बजाज शोरूम के मालिक कुंदन सिंह से हथियार के बल पर 5 लाख की रकम की लूट की है. अपराधियों ने पिस्तौल से कुंदन के कार का शीशा भी तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मसौढ़ी में बजाज शोरूम के मालिक से 5 लाख की लूट - मसौढ़ी में बजाज शोरूम के मालिक से 5 लाख की लूट
राजधानी में अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बजाज शोरूम के मालिक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![मसौढ़ी में बजाज शोरूम के मालिक से 5 लाख की लूट Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5668177-thumbnail-3x2-ppp.jpg)
शोरूम मालिक से अपराधियों ने की लूटपाट
ऑबताया जाता है कि बजाज शोरूम के मालिक कुंदन सिंह शाम में अपने आल्टो कार से शोरूम से पांच लाख पचास हजार रुपये लेकर अपने पुनपुन स्थित घर के लिए निकले थे. इसी दौरान धनरुआ थाना क्षेत्र के मोरहर पुल के पास तेज रफ्तार से एक कार से अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी कार रुकवा दी. इसके बाद उनके साथ अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर लूटपाट की.
जांच में जुटी पुलिस
लूट के दौरान अपराधियों ने कुंदन के कार का शीशा भी तोड़ दिया. घटना की सूचना पा कर पुनपुन, मसौढ़ी और धनरुआ थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जाँच में जुट गई है.