बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रों के हंगामे के बाद PU के पांच हॉस्टल सील, SSP के आदेश पर की गई कार्रवाई - hPU के पांच हॉस्टल सील

बीती रात हुए हंगामे के बाद पटना यूनिवर्सिटी के 5 हॉस्टलों के सील कर दिया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

PU के पांच हॉस्टल सील

By

Published : Sep 17, 2019, 3:10 PM IST

पटना: यूनिवर्सिटी के 5 हॉस्टल सील कर दिए गए हैं. पटना यूनिवर्सिटी के जैक्सन, मिंटो, इकबाल, न्यू हॉस्टल और नदवी हॉस्टल को सील किया गया है. इन सभी हॉस्टलों को बीती रात अशोक राजपथ में हुए हंगामे के बाद एसएसपी गरिमा मलिक के आदेश पर सील किया गया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

बता दें कि अशोक राजपथ पर सोमवार की रात पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ स्थानीय लोगों की जमकर भिड़ंत हुई थी. घंटों चले इस हंगामे में एक व्यक्ति की पत्थरबाजी के दौरान मौत भी हो गई थी. हंगामा करने वाले छात्रों की तलाश में पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नए सिरे से कोई फसाद फिर से खड़ा ना हो इसलिए प्रशासन ने एहतियातन पटना यूनिवर्सिटी के इन पांच हॉस्टलों को सील कर दिया है.

हॉस्टल को किया गया सील

पुलिस बल की तैनाती
मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बता दें कि झड़प के दौरान पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल के छात्रों ने स्थानीय लोगों पर कई राउंड फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मिंटो हॉस्टल के छात्र रंगदारी करते हैं. यहां के दुकानदारों को फ्री में सामान देने के लिए जोर-जबरदस्ती करने के साथ-साथ उन्हें डराते-धमकाते हैं. वहीं, दुकानदारों ने बताया कि फ्री में सिगरेट नहीं देने पर गाली देते हैं. उधार के पैसे मांगने पर भी अपशब्द कहते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे सिगरेट नहीं देने पर हॉस्टल के छात्रों ने फायरिंग कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details