पटनाःबिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 8690 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44700 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 100604 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2, 52, 46, 439 सैम्पलों की जांच हुई है. वहीं राजधानी में कोरोना के मामलो में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पटना में 24 घंटे में 2290 नए मामले आए हैं. इसी भीच खबर आ रही है कि राजधानी के एम्स में 5 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 23 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं.
इसे भी पढे़ंःबिहार में कोरोना का कहर: रविवार को मिले रिकॉर्ड 8690 नए संक्रमित, 27 लाेगों की गई जान
पटना एम्स में कोरोना से 5 व्यक्तियों की मौत
जानकारी के अनुसार पटना एम्स में रविवार को 5 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हो गई. जबकि नए मरीजो में 23 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इस बारे में बताते हुए कहा कि पटना एम्स में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 23 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमे धनबाद, सहरसा, भोजपुर, पश्चिम चंपारण, नालंदा, पटना, सीतामढ़ी, गया, भागलपुर, शिहभूम झारखंड के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 7 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
आपको बताते चलें कि पटना एम्स में इस समय 23 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं एम्स में कुल 198 कोरोना मरीज इस समय इलाजरत हैं.