बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा: लूट की योजना बनाते 5 लुटेरे गिरफ्तार - sit arrest

एसआईटी ने लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे अंतरजिला गिरोह के पांच लुटेरों को पकड़ लिया है. इन लोगों के पास से दो देसी कट्टा, कई मोबाइल लूट की तीन बाइक, गांजा पुलिस ने बरामद की है.

5 लूटेरे गिरफ्तार
5 लूटेरे गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2021, 2:25 PM IST

मोकामा: एसआईटी ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे अंतरजिला गिरोह के पांच कुख्यात लुटेरों को पकड़ लिया है. बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल के निर्देश के बाद मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी टीम में शामिल बाढ़ के थानाध्यक्ष संजीत कुमार, मरांची प्रभारी अनिल कुमार, मोकामा में पदस्थापित दारोगा अशोक कुमार और मदन कुमार मिश्रा के साथ मोकामा थाना पुलिस ने मोर गांव के पास से मिथिलेश बिंद, अनिल कुमार, नीतीश कुमार, मुकेश कुमार, हारो बिंद को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-बेतिया: रास्ते के विवाद में बुर्जुग की हत्या, आरोपी घर छोड़कर फरार

कई हथियार बरामद
अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, कई मोबाइल, लूट की तीन बाइक, गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार सभी लुटेरे मोकामा, लखीसराय, बेगूसराय जिलों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए थे. आये दिन लूटपाट की वारदातों के बाद गठित एसआईटी को ये अहम सफलता मिली है.

बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है. पुलिसकर्मियों में सूरज कुमार सुमन, पवन कुमार रजक, रंजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह और शैलेंद्र कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details