मोकामा: एसआईटी ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे अंतरजिला गिरोह के पांच कुख्यात लुटेरों को पकड़ लिया है. बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल के निर्देश के बाद मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी टीम में शामिल बाढ़ के थानाध्यक्ष संजीत कुमार, मरांची प्रभारी अनिल कुमार, मोकामा में पदस्थापित दारोगा अशोक कुमार और मदन कुमार मिश्रा के साथ मोकामा थाना पुलिस ने मोर गांव के पास से मिथिलेश बिंद, अनिल कुमार, नीतीश कुमार, मुकेश कुमार, हारो बिंद को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-बेतिया: रास्ते के विवाद में बुर्जुग की हत्या, आरोपी घर छोड़कर फरार