बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन  - nomination for teacher election in patna

पटना में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों ने कोरोना संक्रमण के मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

patna
प्रत्याशियों ने किया नामांकन 

By

Published : Oct 1, 2020, 6:02 PM IST

पटना:स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल करने पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय गुरुवार को विभिन्न दल के 5 प्रत्याशी पहुंचे. वहीं जदयू नेता और बिहार सरकार में सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने भी आज अपने नामांकन का पर्चा पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में भरा है. हालांकि इस दौरान नामांकन पत्र भरने पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थकों ने कोरोना संक्रमण के मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई है.

5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बता दें 28 सितंबर से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया के बाद एक सितंबर को 5 प्रत्याशियों ने पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पक्ष और विपक्ष के दोनों नेताओं ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं.

नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर
पटना प्रमंडलीय आयुक्त में अपने नामांकन का पर्चा भरने पहुंचे प्रतिनिधि अपनी-अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे थे. बता दें पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर को निर्धारित की गई है.

कोरोना संक्रमण के मानकों की अनदेखी
इसी कड़ी में एक सितंबर को कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में जमा किया. इस दौरान आयुक्त कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई थी. नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थकों ने कोरोना संक्रमण के मानकों की अनदेखी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details