बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः असामाजिक तत्वों ने गली में खड़ी पांच बाइक को किया आग के हवाले - पटना में 5 बाइक जली

तमाम दावों के बाद भी राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात पटना के चौक थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने 5 बाइकों में रात में आग लगा दी. जिससे बाइक जलकर खाक हो गयी.

जली हुई बाइक
जली हुई बाइक

By

Published : Jan 10, 2021, 2:42 PM IST

पटनाः चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह इलाके में 5 बाइकें जलकर खाक हो गयी. बताया जा रहा है कि देर रात किसी ने गली में खड़ी बाइकों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिख रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पुलिस जांच में जुटी
बाइक जलने के मामले में स्थानीय लोगों ने चौक थाना पुलिस की गश्ती में लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

देखें रिपोर्ट

रात के सन्नाटे में असामाजिक तत्व के लोग इस इलाके में आये और दरवाजे के बाहर खड़ी 5 बाइक को एक-एक कर आग के हवाले कर दिया. जिससे पांचों बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गयी -आशीष कुमार, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details