पटना: पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई कि बेगूसराय में हुए लूट कांड मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तारकर लिया गया है. उनके पास से 6 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, 5 ग्राम सोने का आभूषण, 980 ग्राम चांदी का भूषण, 4 देसी कट्टा, 4 कारतूस और 15,000 रुपये नगद बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः बेतिया में हुए फाइनेंस कंपनी लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद अरबाज, सुदर्शन कुमार, मोहित कुमार, मोहम्मद समीर और सुरेश शाह शामिल है. सभी अपराधियों पर बेगूसराय स्थित कई थानों में मामले दर्ज हैं.
पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस नोट बता दें कि 26 मार्च की रात्रि में एफसीआई ओपी क्षेत्र के बिहट इब्राहिमपुर गांव में रामाशीष सिंह के बेटे मनीष सिंह के घर 8 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की थी. जिसके बाद पीड़ित ने बरौनी एशियाई थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी.