पटना:लोकसभा चुनाव केचौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इस चरण के तहत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं बिहार में 5 सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान होना है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आज शाम 6 बजे से प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा. 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु होगी.
जानकारी देते अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छठे चरण का नामांकन खत्म
संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्र में नामांकन वापसी की तिथि समाप्त हो गयी है. छठे चरण के लिए कुल 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है. इस चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सिवान, महाराजगंज और गोपालगंज मे मतदान होगा.
सातवें चरण में अब तक 59
19 मई को होने वाले सातवें चरण के चुनाव के लिए कुल 59 उम्मीदवारों ने अभी तक नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस चरण में नालंदा, पाटलिपुत्र, पटना साहिब, बक्सर, जहानाबाद, आरा, सासाराम और काराकाट लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. सातवें चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है.
पूरे देश में यहां-यहां होगा मतदान
- बिहार:दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
- झारखंड: चतरा, लोहारदगा, पलामू
- उत्तर प्रदेश: कानपुर, उन्नाव, शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, अकबरपुर,जालौन, झांसी और हमीरपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे.
- मध्य प्रदेश: मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, जबलपुर,
- राजस्थान:अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां, टोंक-सवाई माधोपुर, सीट पर वोटिंग होगी.
- महाराष्ट्र: कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी, नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी
- पश्चिम बंगाल: बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
- ओडिशा:मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग.