बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 49 कंटेनमेंट जोन बनाए गए

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमण को रोकने के लिए अब तक 49 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जबकि 14 एक्टिव जोन घोषित किया गया है.

दानापुर में कोरोना संक्रमण रोकने की कवायद
दानापुर में कोरोना संक्रमण रोकने की कवायद

By

Published : May 6, 2021, 1:00 PM IST

पटना: दानापुर में कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर में नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमण को रोकने के लिए अब तक प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 49 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जबकि 14 एक्टिव जोन घोषित किया गया है. जहां पर आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-NMCH में कोरोना से बुधवार को 13 मरीजों की मौत, 27 नए संक्रमित भर्ती

लोगों से मास्क लगाने की अपील
डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने के लिए 49 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही 14 एक्टिव जोन भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. अब तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1448 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि 786 लोगों कोरोना पॉजिटिव एक्टिव पाया गये हैं. राकेश ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड नियमों का पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-पटना: कोरोना ड्यूटी में तैनात 28 शिक्षकों की मौत, शिक्षा विभाग ने जारी की रिपोर्ट

कोरोना रोकने की कवायद
प्रखंड के नोडल पदाधिकारी कमल रंजन ने बताया कि नगर में 49 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसमें रूकनपुर सौभाग्य शर्मा पथ, कालीकेत नगर समेत आदि मोहल्ले में जोन बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों के घर को भी बांस-बल्ले से घेराबंदी कर दिया गया है. कोरोना के मामले सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details