पटना: बिहार में मानसून पूरी तरीके से एक्टिव है जिस वजह से मौसम में काफी बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए संपूर्ण बिहार में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आंकलन के अनुसार राज्य में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है.
अत्यंत बारिश की संभावना
मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के भागलपुर व पटना के ऊपर से गुजर रही है. आने वाले 1 से 2 दिनों में यही रहने की संभावना है. इस कारण राज्य के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों व अन्य जिलों में भी अगले 48 घंटो के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षा तथा वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और मध्य बिहार के जिले जैसे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में रहने की संभावना है.