बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 मई को 32 ट्रेनों से 47 हजार प्रवासी आएंगे बिहार, तैयारियां पूरी - 15 मई को 32 ट्रेन

अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 मई को 32 ट्रेन से 46,795 प्रवासी बिहार आएंगे. वहीं, स्वास्थ्य सचिव ने कहा 7500 प्रवासियों के जांच में 352 पॉजिटिव मिले हैं.

अनुपम कुमार
अनुपम कुमार

By

Published : May 14, 2020, 9:15 PM IST

पटना: कोरोना को लेकर सीएम नीतीश लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इसको लेकर सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 प्रमुख टास्क पर काम करने का निर्देश दिया है. श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना, योग्य राशनकार्डधारी परिवारों को त्वरित सहायता राशि देना, असामयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान के मद्देनजर कृषि इनपुट अनुदान का यथाशीघ्र वितरण, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारी परिवारों को राहत देने के लिए जल्द राशि भेजना, कोरोना टेस्टिंग क्षमता बढ़ाना प्रमुख हैं.

'15 मई को 32 ट्रेन आएंगे बिहार'
अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 मई को 32 ट्रेन से 46,795 प्रवासी बिहार आएंगे. वहीं, स्वास्थ्य सचिव ने कहा 7500 प्रवासियों के जांच में 352 पॉजिटिव मिले हैं.

'सभी को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश'
सूचना सचिव ने कहा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो श्रमिक बिहार में हैं और वैसे श्रमिक जो बाहर से बिहार लौट रहे हैं, सबको रोजगार मुहैया कराई जाए. प्रवासी श्रमिकों का स्किल सर्वे किया जा रहा है. औद्योगिक ईकाइयों से उनका मैपिंग कराकर उन्हें रोजगार मुहैया कराई जाएगा. रोजगार सृजन के लिए नई ईकाइयों को लगाने के लिए भी काम किया जा रहा है. उद्योग विभाग को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'3 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए'
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश ने सभी राशन कार्ड विहीन परिवारों के लिए जल्द राशनकार्ड बनाने को निर्देश दिए हैं. बुधवार तक 3 लाख नए राशनकार्ड बन गए हैं. जिन लोगों के राशनकार्ड बन गए हैं. उन तक राशनकार्ड जल्द पहुंचाया जाए. जिससे उनके खाते में जल्द से जल्द 1000 रुपये की सहायता राशि भेजी जा सके. हाल के दिनों में आसमयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को कृषि इनपुट अनुदान राशि दी जा रही है. इसके वितरण में और तेजी लाई जाए, जिससे किसानों को फौरी राहत मिल पाए. इसके लिए सरकार की तरफ से 730 करोड़ की राशि का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है. सामाजिक सुरक्षा के तहत 84 लाख 76 हजार पेंशनधारियों के खाते में 3 महीने की अग्रिम पेंशन भेज दी गई है. बाद में आए आवेदनों को स्वीकृत कर यथाशीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना टेस्टिंग की क्षमता 1000 टेस्ट प्रतिदिन तक बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिले स्तर पर टेस्टिंग लैब बनाने और दवा एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है.

'बिहार ने चलाए जा रहे 162 राहत आपदा केंद्र'
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 162 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 75 हजार लोग उठा रहे हैं. पंचायत स्तर पर स्थित 680 क्वारेंटाईन सेंटर में 11 हजार 5 सौ लोग आवासीत हैं. जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जा रही है. ब्लाक स्तर पर 4676 क्वारेंटाईन सेंटर में 2 लाख 25 हजार 4 सौ 55 लोग आवासित हैं. सरकार की रणनीति के केन्द्र में प्रवासी लोगों के आने के बाद ब्लाक स्तरीय क्वारंटाईन सेंटर में पुख्ता व्यवस्था करने का रहा. जिससे संक्रमण को गांवों तक नहीं पहुंचने दिया जाए. सरकार की दीर्धकालीन रणनीति के मुताबिक इस पर कार्य किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.

'रोजगार सृजन को लेकर कार्य कर रही सरकार'
लॉकडाउन के समय में रोजगार सृजन को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. अब तक लगभग 2 करोड़ कार्यदिवस का सृजन किया जा चुका है. सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव ने कहा कि शुक्रवार को 32 ट्रेनों के आने की सूचना हैं. ट्रेन से 46,795 लोगों के आने की संभावना है. प्रवासी लोगों को वापस लाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. गोपालगंज और कैमूर से 22 सौ बसों से 65,306 प्रवासी लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जा चुका है.

'750 प्रवासियों के जांच में 352 पॉजिटिव'
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना पाजिटिव केस का आंकड़ा 970 हो गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 40,782 जांच किए जा चुके हैं. 4 मई के बाद आए प्रवासी लोगों में कोरोना इंफेक्शन रेट 4.75 फीसदी रहा. ऐसे 75,00 लोगों की कोरोना जांच में 352 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से अब तक कुल 411 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

15 करोड़ से अधिक की राशि फाइन की गई
वहीं, एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है. उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 22 एफआरआई दर्ज किए गए हैं. 80 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1090 वाहन जब्त किए गए है. एडीजी ने कहा कि 15 करोड़ से अधिक की राशि फाइन के रूप में भी वसूली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details