बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट ने जारी किया नया शेड्यूल, अब 46 जोड़े विमानों का होगा परिचालन - 46 pairs of aircraft will be operational

पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नया शेड्यूल जारी कर अब विमानों की संख्या 46 जोड़ी कर दिया है. जिससे दूसरे राज्य में जाने के लिए यात्रियाों को राहत मिलेगी.

aircraft
aircraft

By

Published : Jan 20, 2021, 2:18 PM IST

पटना:कोरोना काल से ही विमानों का परिचालन किया जा रहा है. फिलहाल, 44 जोड़े विमान का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा था. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नया शेड्यूल जारी कर अब इसकी संख्या 46 जोड़ी कर दिया है.

स्पाइजेट सूरत के लिए भरेगी उड़ान
पटना एयरपोर्ट से इंडिगो ने आज से चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ाने फिर शुरू कर दी है जो रोजाना सेवारत होगी. वहीं, सूरत के लिए स्पाइस जेट भी गुरुवार से उड़ान भरेगी. ये विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को पटना से सूरत जाएगी.
इससे पहले सूरत के लिए सीधी उड़ाने नहीं थी. यात्रियों को कोलकाता या दिल्ली से सूरत का सफर करना होता था. जबकि, ट्रेनों की संख्या कम है और बिहार से सूरत जाने वाले कामगारों की संख्या अधिक है. उसमें यात्रियों के लिए ये सुखद खबर है. सूरत जाने वाले यात्री अब 2 घंटा 30 मिनट में ही पटना से सूरत की यात्रा कर सकेंगे.

पढ़ें:'हर खेत तक सिंचाई का पानी' पहुंचाने की कवायद शुरू, जिलास्तरीय अनुश्रवण दल का गठन

पंजाब वासियों के मिलेगी राहत
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पटना से मुख्य शहरों की कनेक्टिविटी लागातर बढ़ाई जा रही है. पटना एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के सीधी विमान सेवा के शुरुआत होने से पंजाबियों को यात्रा करने के लिए राहत मिलेगी. जो पटना साहिब के दर्शन करने आते है, अब उन्हें चंडीगढ़ से विमान के माध्यम से सीधे पटना पहुंचने में सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details