बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: बिहार में 29 अप्रैल से 46 मेमो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा बंद - पूर्व मध्य रेल

कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों की संख्या कम हो गई है. इसके कारण रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के 46 मेमो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से बंद कर दिया है. पूर्व मध्य रेल में 270 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था.

Patna junction
पटना रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 27, 2021, 3:40 PM IST

पटना:बिहार में भले ही लॉकडाउन अभी नहीं लगा है, लेकिनट्रेनों का रद्द होने का सिलसिला शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते यात्रियों की संख्या कम हो गई है. इसके कारण रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल के 46 मेमो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर थोड़ी देर में CM नीतीश की अहम बैठक, ले सकते हैं कड़े फैसले

घर से कम निकल रहे हैं लोग
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है. इसलिए पूर्व मध्य रेलवे ने यह कदम उठाया है. यात्रियों की संख्या इसलिए भी कम हो गई है क्योंकि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बिहार में तेजी से पैर पसार रहा है ऐसे में लोग भी काफी डरे और सहमे हैं. लोग अब अपने घरों से कम ही निकल रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

यात्रियों की कमी से और ट्रेनें हो सकती हैं रद्द
आने वाले दिनों में जिस रूट में पैसेंजर की कमी होगी उस रूट के ट्रेनों को रद्द भी किया जा सकता है. रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार ट्रेनों का परिचालन कर रही थी. अब यात्रियों की कमी होने के बाद रेलवे द्वारा ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे में 270 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था, जिसमें से 46 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

यह भी पढ़ें-'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'

ABOUT THE AUTHOR

...view details