बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 450 श्रद्धालुओं का जत्था पटना जंक्शन से हुआ रवाना - बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन

इस साल की अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. इसे लेकर पटना से 450 तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया है. इस यात्रा को जय बाबा अमरनाथ बर्फानी संघ पटना के अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना जंक्शन से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
पटना जंक्शन से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

By

Published : Jul 1, 2023, 5:34 PM IST

पटना जंक्शन से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

पटना: इस साल 30 जून से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए यात्रा शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज जय बाबा अमरनाथ बर्फानी संघ ने 450 श्रद्धालुओं के जत्थे रवाना किया है. इन सभी को पटना जंक्शन से अमरनाथ यात्रा के लिए अर्चना एक्सप्रेस से भेजा गया है. बता दें कि हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा का खास महत्व है. इस यात्रा के शुरूआत हो गई है और लोग बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए रवाना हो रहे हैं. हर साल हजारों भक्त अमरनाथ यात्रा पर निकलते हैं. आज जय बाबा अमरनाथ बर्फानी संघ पटना के अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में 450 तीर्थयात्री का पहला जत्था रवाना हुआ है.

पढ़ें-VIDEO: हर-हर महादेव! पटना में 'बाबा बर्फानी' से भक्तों ने लिया आशीर्वाद

25 सालों से करा रहे हैं अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालु पटना जंक्शन से अमरनाथ धाम के लिए रवाना हो चुके हैं. वो अमरनाथ धाम पहुंचकर बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा का दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं जय बाबा अमरनाथ बर्फानी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 25 सालों से हर साल अमरनाथ यात्रा के लिए शिव भक्तों का जत्था रवाना होता है. 1999 से प्रतिवर्ष अमरनाथ यात्रा के लिए भगवान भोलेनाथ के भक्त काफी उत्साहित होकर जाते हैं. इन लोगों को जय बाबा अमरनाथ बर्फानी संघ स्वागत अभिनंदन करते हुए भेजने का काम करता है.

"हम पिछले 25 सालों से यहां से हर साल शिव भक्तों के जत्थे को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना करते आ रहे है. इसकी शुरूआत हमने 1999 से की थी. यहां से अमरनाथ यात्रा के लिए शिव भक्त काफी उत्साहित होकर निकलते हैं. इन लोगों को जय बाबा अमरनाथ बर्फानी संघ के द्वारा स्वागत अभिनंदन करते हुए भेजने का काम किया जाता है."- राजेश कुमार, अध्यक्ष, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी संघ

दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह: बता दें कि महादेव भक्त बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन करते हैं और भगवान भोलेनाथ से अपने घर-परिवार के साथ साथ समाज की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं. कहा जाता है कि बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा करने वाले लोगों को हर साल बुलाते हैं. जो लोग दर्शन करके आते हैं उनके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है. इस मौके पर जय बाबा अमरनाथ बर्फानी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष रतन कुमार, सेक्रेटरी कुंदन कुमार के साथ कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details