बिहार

bihar

ETV Bharat / state

72 हजार से अधिक बूथों पर गूंजेगी गृहमंत्री की आवाज, 45 हजार किसान सुनेंगे अमित शाह का भाषण - bihar election news

बिहार भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने बताया कि संगठन की नजर से बिहार में कुल 45 जिले हैं. वर्चुअल रैली में लोगों के आने के लिए लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में किसान इस रैली के माध्यम से अमित शाह के भाषण को सुनेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Jun 5, 2020, 5:53 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की शुरूआत करते हुए भाजपा ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया है. सियासी दुनिया में यह भाजपा का पहला और अनूठा प्रयोग है. इस डिजिटल रैली के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं और बिहार के जनमानस को संबोधित करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

भाजपा किसान मोर्चा ने पूरी की तैयारी
बिहार भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने बताया कि संगठन की नजर से बिहार में कुल 45 जिले हैं. वर्चुअल रैली में लोगों के आने के लिए लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में किसान इस रैली के माध्यम से अमित शाह का भाषण सुनेंगे. देश के इतिहास में पहली बार किसानों की सबसे ज्यादा चिंता नरेंद्र मोदी की सरकार ने की है. केंद्र सरकार ने किसान सम्मान योजना लागू कर किसानों को फायदा पहुंचाया. इस रैली के माध्यम से अमित शाह को सबसे ज्यादा किसान ही सुनेंगे. वर्तमान समय में किसान मोर्चा से 12 हजार से अधिक लोग जुड़ें हुए हैं. सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करते हुए इस रैली के सफलतम तौर पर संपन्न करवाया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जिलावार तय किया जा रहा स्थान'
अमित शाह की इस डिजिटल प्रयोग को भाजपा के कार्यकर्ता सफल बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर इस रैली के बारे में लोगों को बता रहे हैं और अमित शाह को सुनने के लिए आग्रह भी कर रहे हैं. इसके लिए बिहार भाजपा जिलावार जगह को भी तय कर रही है. जहां भाजपा कार्यकर्ता समेत लोग इकट्ठा होकर अमित शाह को सुन सकें.

क्या है डिजिटल रैली?
गौरतलब है कि अमित शाह की यह डिजिटल रैली आगामी सात जून को होने वाली है. इस दिन गृह मंत्री अमित शाह की आवाज विभिन्न सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश के 243 विधानसभा क्षेत्रों के 72 हजार से अधिक बूथों पर गूंजेगी. बता दें कि भाजपा यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूर्ण होने पर कर रही है. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी भी चरम पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details