मसौढी: बुधवार को 45 नए कोरोना संकमितों की पुष्टि, आंकडा हुआ 895 - masaurhi news
बिहार में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. मसौढ़ी में रोजाना नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में बुधवार को 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और अब तक आंकड़ा 895 हो चुका है.
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार जांच जारी
By
Published : May 5, 2021, 8:12 PM IST
पटना:मसौढी, धनरूआ और पुनपुन में कोविड की जांच लगातार युद्ध स्तर पर जारी है. बुधवार को 45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आंकड़ा अब 895 हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गांव-गांव में टीकाकरण अभियान जारी है.
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार जांच जारी मसौढ़ी अनुमंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार जांच जारी है. वहीं, संक्रमितों के घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. लॉकडाउन होने के बाद स्थिति अब कुछ कम होने के आसार दिख रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो लॉकडाउन के बाद संक्रमण का चेन टूटेगा ऐसे में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कम हो सकती है.