पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh Police Station) के 90 फिट इलाका स्थित जेडीएम अस्पताल (JDM Hospital In Patna) से अपराधियों ने 43 हजार रुपये कीलूटपाटकी है. इस दौरान अपराधियों ने अस्पताल के एक मैनेजर को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. वहीं दूसरे मैनेजर पर चाकू से हमला कर दिया गया, घायल मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-फ्लिपकार्ट पिकअप सेन्टर से 15 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल यह पूरी घटना गुरुवार की देर रात की है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 90 फिट इलाके में स्थित जेडीएम अस्पताल में कुछ हथियारबंद अपराधी लूटपाट की मंशा से घुस गए. कैश काउंटर पर बैठे मैनेजर दिनेश यादव पर इन अपराधियों ने पिस्टल तान दी. दिनेश ने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर दिनेश को घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें-हथियार के नोक पर दिनदहाड़े बैंककर्मी से 85 हजार की लूट