पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद 43 विधायकों को वरीयता के आधार पर आवास मिल गया है. 16वीं बिहार विधानसभा के 43 वैसे विधायकों को आवास आवंटित किया गया है जो 17वीं विधानसभा के लिए भी निर्वाचित हुए हैं. ये पहले से आवंटित आवास में रह रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष की बैठक के बाद 43 विधायकों को वरीयता के आधार पर मिला आवास - विधायक आवास
16वीं बिहार विधानसभा के 43 वैसे विधायकों को आवास आवंटित किया गया है जो 17वीं विधानसभा के लिए भी निर्वाचित हुए हैं. ये पहले से आवंटित आवास में रह रहे हैं.
अन्य आवासों के आवंटन की चल रही प्रक्रिया
विधायकों को 14.11.2020 के प्रभाव से अस्थायी रूप से आवास आवंटित कर दिया गया है. शेष अन्य आवासों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. गौरतलब है कि सोमवार को भवन निर्माण विभाग के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक की थी. इसमें भवन निर्माण विभाग द्वारा कुछ आवासों को विधान सभा पूल में हस्तांतरित करने पर सहमति व्यक्त की गई थी.
विधानसभा अध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जिन भवनों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. उसका निर्माण जल्द पूरा किया जाए.