पटना:राजधानी पटना से सटे रानीतलाब थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 139 मार्ग पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. एनएच 139 मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर दी. इस सड़क दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर रानीतलाब पुलिस पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया.
मामले में रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना उन्हे स्थानीय लोगों ने दी थी. जिसके बाद तत्काल पुलिस बल के साथ वो मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर यूपी नम्बर की छतिग्रस्त ट्रक खड़ी थी. लेकिन वहां चालक या उप चालक नहीं था. चालक का काफी खोजबीन की गई. लेकिन घंटों बाद भी चालक नहीं मिला तो संदेह के आधार पर ट्रक की जांच की गई. जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ.