पटना:बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. लगातार तीसरे दिन 400 से अधिक मरीज संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 1,25,475 सैम्पल की जांच हुई है. जिनमें से 421 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसी के साथ बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2103 हो गई है. वहीं, अबतक कुल 8,21,427 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मरीजों के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: मंत्री लेसी सिंह एक महीने के अंदर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, पूर्णिया में आइसोलेट
बिहार में कोरोना अपडेट:स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पटना में 167, गया में 45, भागलपुर में 38, खगड़िया में 20, जहानाबाद में 19, मुंगेर में 12 और मुजफ्फरपुर में 11 नए मरीज मिले हैं. हालांकि पटना में एक दिन पहले 220 मरीज मिले थे. उसकी तुलना में मरीजों की संख्या में ये कमी थोड़ी राहत देने वाली है.
जिला प्रशासन सतर्क :बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय प्रधानों को अपने अधीनस्थ कर्मियों और अधिकारियों जो कोविड का टीका अब तक नहीं लिये हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए एहतियात खुराक दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया है. इधर, मास्क का उपयोग करने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं.
देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 257 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रायल के जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों की संख्या के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हजार 690 हो गई है. वहीं, बीते दिन कोरोना से 14 हजार 553 लोग महामारी की चपेट से बाहर निकले हैं यानी कि रिकवर हुए हैं. वहीं, कल के आंकड़े के बाद पॉजिटिविटी रेट 4.22 प्रतिशत पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, टीकाकरण और बूस्टर डोज की भी है व्यवस्था