पटना:मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन बिहार के सभी जिलों से कदाचार के आरोप में कुल 42 छात्र निष्कासित किए गए हैं. निष्कासित होने वाले परीक्षार्थियों में सर्वाधिक संख्या पटना से है. जहां से कुल 10 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए हैं.
विभिन्न जिले से निष्कासित छात्रों की संख्या
राज्य में विभिन्न जिलों से इतने छात्र हुए हैं निष्कासित- गया से 1, मुंगेर से 3, जमुई से 1, सहरसा से 1, मधेपुरा से 1, दरभंगा से 1, नालंदा से 8, भोजपुर से 6, रोहतास से 1, नवादा से 3, औरंगाबाद से 2, सारण से 3 और सिवान से 1. जिनकी कुल संख्या 42 हैं.
17 से 24 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन आज हिंदी के अलावा उर्दू, बंगला और मैथिली विषय की परीक्षा थी. वहीं, छठे दिन यानी शनिवार को संस्कृत विषय की परीक्षा है. ये पूरी 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी.