पटना:16 जनवरी से प्रदेश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो रहा है. ऐसे में पीएमसीएच में वैक्सीनेशन के लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं. यहां गायनी वार्ड, मेडिसिन वार्ड, शिशु वार्ड, राजेंद्र सर्जिकल वार्ड और कॉटेज वार्ड में वैक्सीनेशन किया जाएगा. हालांकि, 16 जनवरी के दिन अस्पताल में सिर्फ एक सेंटर पर ही वैक्सीनेशन का कार्य संचालित होगा.
4,000 लोगों को दिया जाएगा वैक्सीन
पीएमसीएच में वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ. राणा एनके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के 4,000 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की गई है. जिन्हें वैक्सीन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन 4,000 स्वास्थ्य कर्मियों में अस्पताल के कर्मी के अलावा मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र और अस्पताल में तैनात मेडिकल इंटर्न का भी नाम शामिल है.