पटना:बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर पटना के बेऊर जेल(Beur Jail) में बंद लगभग 40 कुख्यात अपराधियों को दूसरे जिलों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. बेऊर जेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगले 10 दिनों के अंदर इन सभी 40 कैदियों को दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई, दरभंगा ब्लास्ट के आतंकियों पर सख्त निगरानी
बता दें कि कुछ दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के कुख्यात अपराधियों और जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया था. तभी से अटकलें लगायी जा रही थीं कि जेल में बंद खूंखार कैदियों को चुनाव से पूर्व दूसरे जिले के जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. पटना जिला पुलिस प्रशासन के रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को पटना के बेऊर केंद्रीय कारा से भागलपुर जेल में 9 कैदियों को शिफ्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें-भागलपुर: विशेष केंद्रीय जेल में 3 कैदी समेत 2 जेल कर्मी की कोरोना से मौत
जिला पुलिस प्रशासन को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि जेल में बंद कैदी जेल से ही पंचायत चुनाव में विधि-व्यवस्था बिगाड़ सकते हैं. सूचना के आधार पर उपद्रवी कैदियों को दूसरे जिले के जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. जिन 40 कैदियों को दूसरे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है, जेल प्रशासन सुरक्षा का हवाला देकर उन कैदियों का नाम बताने से इनकार कर रहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि चुनाव के पूर्व रूटीन के तहत कैदियों की शिफ्टिंग की जा रही है.