बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ से अब तक 40 लोगों की मौत, 15 जिलों में स्थिति भयावह

पटना, भोजपुर, भागलपुर, जहानाबाद, नालन्दा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, नावदा, अरवल और दरभंगा में बाढ़ से 95 प्रखंड के 464 पंचायत के 758 गांव की 16 लाख 56 हजार 607 आबादी प्रभावित है.

बिहार में अब तक बाढ़ से 40 लोगो की मौत और 9 घायल

By

Published : Oct 1, 2019, 12:05 AM IST

पटनाः गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से पूरा राज्य बाढ़ प्रभावित हो गया है. इससे कुल 15 जिलों में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक 40 लोगों की मौत और 9 के घायल होने की पुष्टि की है. मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे नाव

16 लाख 56 हजार 607 लोग बाढ़ से प्रभावित
पटना, भोजपुर, भागलपुर, जहानाबाद, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, नावदा, अरवल और दरभंगा में बाढ़ से 95 प्रखंड के 464 पंचायत के 758 गांव की 16 लाख 56 हजार 607 आबादी प्रभावित है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 17 राहत शिविर में 226 समुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1135 नाव और 18 एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है.

अब तक बाढ़ से 40 लोगो की मौत और 9 घायल

चॉपर से बांटे जा रहे हैं फूड पैकेट
पटना में एनडीआरफ की 6 टीम के 225 जवान और एसडीआरएफ की 2 टीम के 81 जवान लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर रहे हैं. यहां जलजमाव में फंसे लोगों के बीच एयरफोर्स के चॉपर से राहत फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं. राहत फूड पैकेट में मोमबत्ती, चूड़ा, गुड़, माचिस, दूध के पैकेट, और पानी के बोतल दिए जा रहे हैं. यहां 6 स्थानों पर समुदायिक किचन भी चलाए जा रहे हैं. मरीजों के लिए घर से हॉस्पिटल तक एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details