पटनाः बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा2022 (Bihar Inter Exam 2022) के पहले दिन प्रदेश भर में कदाचार के आरोप में 14 जिलों से कुल 74 परीक्षार्थी निष्कासित (40 Candidates Expelled) किए गए. वहीं, दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए कुल 4 लोग पकड़े गए. इनमें दो सुपौल, 1 जहानाबाद और 1 नालंदा के शामिल हैं. हालांकि कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो पहले दिन की परीक्षा तमाम जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई.
इसे भी पढ़ें:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कल से 1471 केंद्रों पर होगी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान
जानकारी ते मुताबिक इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन सर्वाधिक निष्कासन जमुई में हुआ है. यहां 17 नकलची पकड़े गए हैं. वहीं नालंदा 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. सुपौल-4, मधेपुरा-9, भोजपुर-9, भागलपुर-4, वैशाली में 5, गया और सहरसा में 2-2 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. सीवान, खगड़िया, बांका, मधुबनी, रोहतास में एक एक छात्र को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है. सहरसा में 2 परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं. जबकि मधुबनी, रोहतास, बांका, सिवान, खगड़िया और नवादा में एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित हुए.
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जेडी विमेंस कॉलेज, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग समेत कई विद्यालयों में बने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद विजिटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया और परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के संचालन की व्यवस्था की समीक्षा भी की. परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर के 1471 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में 45, 2810 परीक्षार्थी मैथमेटिक्स की परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, दूसरी पाली में 68, 8833 परीक्षार्थी हिंदी की परीक्षा में शामिल हुए.