बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानमंडल सदस्यों के वेतन भत्ता और पेंशन नियमावली में संशोधन को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी

पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई. इसमें 40 एजेंडे पास (40 agenda passed in Bihar cabinet meeting) किये गए है. बैठक में सुखाड़ से निपटने के लिए आकस्मिकता निधि से 130 करोड़ रुपये की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 7:29 PM IST

पटना: नीतीश कैबिनेट की बैठक पटना में खत्म हो गई. इसमें 40 एजेंडे पास (40 agenda passed in Bihar cabinet meeting) किये गए है. बैठक में बिहार विधान मंडल सदस्यों के वेतर भत्ते और पेंशन नियमावली में संशोधन को स्वीकृति मिल गई है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में इथनॉल इकाई स्थापना के लिए 141.31 करोड़ पूंजी निवेश को मंजूरी दी है. यही नहीं सुखाड़ से निपटने के लिए आकस्मिकता निधि से 130 करोड़ रुपये की स्वीकृति नीतीश कैबिनेट ने दी है.

ये भी पढ़ें- 'सवर्ण के रिजर्वेशन पर CM की कुटिल मुस्कान का अर्थ जनता जानती है' - अरविंद सिंह

धुआंधार नौकरी देने के एजेंडे पर मुहर: इसके अलावा बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में प्रशासनिक कार्यों के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों के 21 पदों के सृजन की स्वीकृति. बिहार के 11 सदर अस्पतालों में ओटी असिस्टेंट के 44 पदों के सृजन की मंजूरी के साथ ही बिहार के 11 सदर अस्पतालों में ओटी असिस्टेंट के 44 पदों को सृजित करने की भी मंजूरी नीतीश कैबिनेट की ओर से दी गई है. बिहार के 37 न्याय मंडलों में 37 ऑफिस इंचार्ज एवं 37 टेक्निकल असिस्टेंट सह को-ऑर्डिनेटर समेत 74 स्थाई पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई है.

कैबिनेट की बैठक में नए पदों के बंपर सृजन को मंजूरी: योजना एवं विकास विभाग में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के पूर्व से स्वीकृत 235 पदों को 235 प्रखंडों में एक-एक पद सृजित करते हुए शेष 299 प्रखंडों के लिए एक-एक पद यानि कुल 299 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ब्रजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज एवं सीतामढ़ी पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए 14 अतिरिक्त टेक्निकल पदों के सृजन को हरी झंडी दी गई है.

बिहार के चार डॉक्टरों बर्खास्त: डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद यादव चिकित्सा पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को भी बर्खास्त किया गया है. इसके लिए नीतीश कैबिनेट ने बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी है. सदर अस्पताल गोपालगंज के चिकित्सक डॉ प्रमोद झा को भी गैरहाजिर रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त हो गए हैं. अररिया सदर अस्पताल के डॉ गौतम सरीन प्रसाद को भी बर्खास्त करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में हुआ है. इसके साथ ही बिहार फाइलेरिया निरीक्षक संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 को स्वीकृति भी दी गई है.

नीतीश कैबिनेट के फैसले

  • मुजफ्फरपुर में इथनॉल इकाई स्थापना के लिए 141 करोड़ 31 लाख निजी पूंजी निवेश की स्वीकृति.
  • बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में प्रशासनिक कार्यों के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों के 21 पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • बिहार के 11 सदर अस्पतालों में ओटी असिस्टेंट के 44 पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • बिहार के 37 न्याय मंडलों में 37 ऑफिस इंचार्ज एवं 37 टेक्निकल असिस्टेंट सह को-ऑर्डिनेटर समेत 74 स्थाई पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • योजना एवं विकास विभाग में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के पूर्व से स्वीकृत 235 पदों को 235 प्रखंडों में एक-एक पद सृजित करते हुए शेष 299 प्रखंडों के लिए एक-एक पद यानि कुल 299 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • ब्रजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज एवं सीतामढ़ी पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए 14 अतिरिक्त टेक्निकल पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • बिहार विधान मंडल सदस्यों के वेतन भत्ता पेंशन नियमावली में संशोधन की स्वीकृति.
  • पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत कनीय अभियंता के 4 नए पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज बेगूसराय में केमिकल इंजीनियरिंग, नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज चंडी में एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एवं शेर शाह इंजीनियरिंग कॉलेज सासाराम में माइनिंग इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए प्रति संस्थान 12 अतिरिक्त पद के सृजन यानी 36 शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी एवं मुंगेर में फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी पाठ्यक्रम में 14 शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति.
  • सिविल विमानन निदेशालय में मुख्य विमान चालक के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन की स्वीकृति दी. साथ ही न्यूनतम ₹5 लाख 50 हजार प्रतिमाह दिए जाने का निर्णय.
  • औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 465 करोड़ 86 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति तथा 232 करोड़ 93 लाख रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृति.
  • बिहार फाइलेरिया निरीक्षक संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 की स्वीकृति.
  • ठाकुरगंज पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार को बर्खास्त करने पर मुहर.
  • सदर अस्पताल गोपालगंज के चिकित्सक डॉ प्रमोद झा को भी गैरहाजिर रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त पर मुहर.
  • डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद यादव चिकित्सा पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को भी बर्खास्त किया गया.
  • अररिया सदर अस्पताल के डॉ गौतम सरीन प्रसाद को भी बर्खास्त करने का फैसला.
Last Updated : Nov 8, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details